लखनऊ: पारा स्थित जलालपुर बलिया के रहने वाले रेलकर्मी अरविंद मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सुबह पत्नी रश्मि मिश्रा (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. अरविंद नशे का लती है और रविवार सुबह से शराब पी रहा था. पत्नी के मना करने पर उसने झगड़ा किया और फिर अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसके सिर पर गोली मार दी. पुलिस ने अरविंद को गिरफ्तार कर के बंदूक जब्त कर ली है.


पुलिस ने बताया कि अरविंद अपनी पत्नी रश्मि और 3 बच्चे देवा, आदित्य, साक्षी के साथ रहता था. वह रेलवे में नौकरी करता है कुछ दिन पहले ही उसकी तैनाती ऊंचाहार रायबरेली में हुई थी. रविवार की छुट्टी के चलते शनिवार को वह अपने घर आया था. परिवार के लोगों के मुताबिक रविवार सुबह से ही वह घर में अपने बेडरूम में शराब पीने लगा जिसके चलते उसकी अपनी पत्नी से कई बार नोकझोंक हुई.


पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है


सोमवार सुबह उसका बड़ा बेटा देवा स्कूल गया हुआ था. आदित्य और साक्षी घर पर थे. इसी बीच उन्हें बेडरूम से गोली चलने की आवाज आई. दोनों भाग कर वहां पहुंचे तो रश्मि को खून से लथपथ बेड पर पड़ा देख चीख पड़े. घर में हाहाकार मच गया. मोहल्ले वालों और आसपास के लोगों की मदद से घायल अवस्था में रश्मि को ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरविंद मिश्रा के पास सिंगल बैरल बंदूक है. गोली रश्मि के सिर पर दाएं तरफ लगी है. पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है.


ये भी पढ़ें-



मुसीबत का सबब बन गई है पुलिसवालों की तोंद, एडीजी अखिल कुमार ने दिए खास टिप्स