Lucknow News: राजधानी में इन दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. इसे देखते हुए एलडीए वीसी ने शहर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत अब से अवैध निर्माण पर तो कार्रवाई होगी है इसके साथ ही अवैध निर्माण कराने वाले जेई पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस फैसले के बाद हड़कंप मच हुआ है. 


एलडीए ने लखनऊ के सबसे पॉश और बेशकीमती बाजार में बना अनाधिकृत कमर्शियल को भी ध्वस्त करने की तैयारी की है. इसके अवैध निर्माण को भी जल्द गिराया जाएगा. इसके खिलाफ एलडीए में शिकायत की गई थी जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि कॉम्प्लेक्स का निर्माण नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था, जिसके बाद अब इसे गिराने के आदेश दिए गए हैं. 


एलडीए ने भेजा नोटिस
ये कॉम्प्लेक्स कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालबाग इलाके में शुभम सिनेमा के पास बना था. ये लखनऊ के सबसे पॉश इलाक़े में आता है. बिल्डर ने यहां अवैध कॉम्प्लेक्स  बना लिया था. जिसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर को नोटिस भेज दिया है. नोटिस में साफ कहा गया है कि या तो बिल्डर खुद ही 23 अक्टूबर तक अवैध निर्माण को गिरा दे. नहीं तो एलडीए के बुलडोजर से इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी. 


एलडीए ने नोटिस में ये भी साफ कर दिया है कि ध्वस्तीकरण की लागत बिल्डर से वसूली जाएगी. इससे पहले शनिवार को एलडीए ने अलीगंज और मड़ियांव में भी कार्रवाई की और यहां अवैध रुप से बनाए जा रहे एक व्यवसायिक निर्माण और एक आवासीय निर्माण को सील कर दिया. 


लखनऊ में पिछले काफी समय से एलडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ वृहद् स्तर पर अभियान चला रखा है. जिसके बाद ऐसे निर्माणों को या तो ध्वस्त किया जा रहा है या फिर सील किया जा रहा है. इसके बाद ही अब एलडीए ने अवैध निर्माण के लिए ज़िम्मेदार अधिकारी पर भी कार्रवाई की तैयारी की है. 


यूपी के इस शहर में निकलती है रावण की शोभायात्रा, सड़कों पर दिखती है दशानन की मायावी सेना