इमाम खालिद रशीद ने की अपील, बोले- गरीबों और जरूरतमंदों को दें घर के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा
लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में कुछ लोगों ने ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की. इस दौरान इमाम खालिद रशीद ने लोगों से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए घर के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा मदद के रूप में देने का आग्रह किया.
लखनऊ: रमजान महीने के अलविदा जुमे पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. मस्जिदों और इबादतगाहों में कुछ लोगों ने ही नमाज अदा की. लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में भी सिर्फ कुछ लोगों ने ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की. मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों ने सादगी के साथ घरों में ही नमाज पढ़ी.
लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं
इस दौरान इमाम खालिद रशीद ने कहा कि वो लोगों से घरों के अंदर रहने का आग्रह करते हैं. इमाम ने लोगों से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए घर के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा मदद के रूप में देने का आग्रह भी किया. उन्होंने ये भी कहा कि लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं.
Lucknow: Due to 'corona curfew' in the state only a few people offered namaz at Aishbagh Eidgah on the last Friday of Ramzan month
— ANI UP (@ANINewsUP) May 7, 2021
"I urge you all to stay indoors & allot 50% of your house budget to help poor and needy. People are taking all precautions,"says Imam Khalid Rasheed pic.twitter.com/g0e80LYgbU
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा की गई
बता दें कि, प्रयागराज में भी ज्यादातर लोगों ने इस बार त्योहार नहीं मनाया या फिर सादगी के साथ मनाया. अकीदतमंदों ने घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा की. इस दौरान देश और दुनिया को कोरोना की महामारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी गईं. अलविदा जुमे को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि, ज्यादातर बाजार बंद होने और लॉकडाउन की वजह से इस बार ईद की तैयारियां ठप पड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: