लखनऊ: रमजान महीने के अलविदा जुमे पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. मस्जिदों और इबादतगाहों में कुछ लोगों ने ही नमाज अदा की. लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में भी सिर्फ कुछ लोगों ने ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की. मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों ने सादगी के साथ घरों में ही नमाज पढ़ी.
लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं
इस दौरान इमाम खालिद रशीद ने कहा कि वो लोगों से घरों के अंदर रहने का आग्रह करते हैं. इमाम ने लोगों से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए घर के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा मदद के रूप में देने का आग्रह भी किया. उन्होंने ये भी कहा कि लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा की गई
बता दें कि, प्रयागराज में भी ज्यादातर लोगों ने इस बार त्योहार नहीं मनाया या फिर सादगी के साथ मनाया. अकीदतमंदों ने घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा की. इस दौरान देश और दुनिया को कोरोना की महामारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी गईं. अलविदा जुमे को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि, ज्यादातर बाजार बंद होने और लॉकडाउन की वजह से इस बार ईद की तैयारियां ठप पड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: