Lucknow: सीएम योगी बोले- पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बनेगा UP, लखनऊ से 30 जगह के लिए हवाई सेवाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट से एयर एशिया की उड़ान से जुड़े कार्य़क्रम में शिरकत करने पहुंचे.
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि आज प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हैं और इसने प्रदेश के विकास में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है. सीएम ने शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Choudhary Charan Singh International Airport) से एयर एशिया (Air Asia) की उड़ान की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए. सीएम योगी ने कहा कि हवाई संपर्क आज की आवश्यकता है और पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन सफलता प्राप्त की है.
लखनऊ से 30 जगह हवाई सेवाएं - सीएम योगी
सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 में लखनऊ का हवाई संपर्क मात्र 15 शहरों तक सीमित थी, लेकिन आज लखनऊ हवाई अड्डा 30 गंतव्यों के लिए हवाई सेवाएं दे रहा है. आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा संचालित करने वाला पहला राज्य होगा. यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी के दो हवाई अड्डे पूरी तरह से तथा गोरखपुर एवं आगरा हवाई अड्डे आंशिक रूप से क्रियाशील थे, लेकिन आज प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हैं.
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश को देश-दुनिया में बेहतरीन हवाई संपर्क प्राप्त हुआ है. इसने प्रदेश के विकास में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है. इसके माध्यम से आम नागरिकों के आवागमन को सहज और सरल भी बनाया गया है. योगी ने कहा कि आज एयर एशिया द्वारा प्रदेश की राजधानी को बेहतरीन हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सकारात्मक रुख अपनाया गया है, यह प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने जैसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी और क्षमता को देखते हुए राज्य में जितना बेहतरीन हवाई संपर्क उपलब्ध होगा, उतना ही विकास की गति को तीव्र कर सकेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े
उन्होंने एयर एशिया को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली, बेंगलुरु, गोवा से जोड़ने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं. प्रदेश की इस संभावना का लाभ एयर एशिया कंपनी के साथ ही, प्रदेश के आम नागरिकों को भी मिलेगा. कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा कि आज का दिन लखनऊ,उत्तर प्रदेश के साथ ही, भारत के लिए भी ऐतिहासिक है. आज एक ही दिन, एक ही एयरलाइन की, एक ही शहर से पूरे भारत को जोड़ने के लिए उड़ानें शुरू हो रही हैं. लखनऊ के लोग अब देश के हर कोने में जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें -