IT Raid On SP Leader: समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमायी हुई है. अब लखनऊ में अखिलेश यादव के करीबी जैनेंद्र सिंह उर्फ नीटू यादव के गोमतीनगर स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची और सोमवार देर रात को अपनी कार्रवाई पूरी कर वापस लौटी. बता दें कि आयकर विभाग की टीमें 3 दिनों से लगातार नीटू यादव के गोमतीनगर स्थित आवास पर टैक्स चोरी की सूचना पर दस्तावेज खंगाल रही थी. इस दौरान सोमवार को जैनेंद्र उर्फ नीटू को लेकर आयकर की टीम बैंकों में भी पहुंची, जहां नीटू और उनके परिवार के लॉकरों की जांच की गई. जानकारी के मुताबिक बैंक लॉकर से आयकर विभाग को कुछ संपत्तियों के कागजात बरामद हुए हैं. जैनेंद्र सिंह उर्फ नीटू यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं.


अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी


आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताई थी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव हारते देख बीजेपी छापेमारी करवा रही है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भी केंद्रीय एजेंसियां चुनाव लड़ रही थीं और यहां उत्तर प्रदेश में भी केंद्रीय एजेंसियां ही चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब-जब बीजेपी को अपनी हार सामने दिखती है तो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का सहारा लिया जाता है. उन्होंने कहा था कि मेरे ओसडी रहे नीटू के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने सोफे फाड़ दिए, टाइल्स तोड़ दी. अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: राम लहर में 177 सीटें जीतने के बाद भी सरकार नहीं बना पाई थी बीजेपी, जानिए 1993 में कौन बना था मुख्यमंत्री


UP Election 2022: यूपी में चुनाव से पहले आधी आबादी पर पूरा जोर, सभी पार्टियों की महिलाओं को अपने पाले में लाने की कोशिश