UP: कल IMA की हड़ताल, प्राइवेट हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी रहेंगे बंद, जानिए- क्या खुलेगा?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 11 दिसंबर को हड़ताल का एलान किया है. हड़ताल का सरकारी अस्पतालों पर भी असर पड़ेगा.
लखनऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 11 दिसंबर को हड़ताल का एलान किया है. हड़ताल के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी बंद रहेगी. इस दौरान प्रदेश के निजी हॉस्पिटल में ओपीडी नहीं खुलेगी. इमरजेंसी और कोविड को छोड़कर सभी सेवाएं ठप रहेंगी.
सरकारी अस्पतालों पर भी पड़ेगा असर हड़ताल का सरकारी अस्पतालों पर भी असर पड़ेगा. 11 दिसंबर को हड़ताल सुबह 6 बजे से शुरू होगी. यूपी में 24 घंटे की हड़ताल को लेकर तैयारी है. आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी अधिकार देने के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया है. केंद्र सरकार के अधिकार देने की वजह से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में नाराजगी है.
केंद्र सरकार ने जारी किया है आदेश गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को भी मरीजों की सर्जरी करने की छूट दे दी है. इससे पहले सर्जरी का काम सिर्फ एलोपैथी पद्धति की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर्स ही करते रहे हैं. सरकार के इस फैसले को लेकर देशभर के डॉक्टर्स दो गुटों में बंट गए हैं और अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया है.
ये भी पढ़ें: