लखनऊ में बैंक का लॉकर काटने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी
Lucknow News: लखनऊ में स्थित चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काट कर हुई करोड़ों की चोरी का मामले में पुलिस ने मुठभेड़ कर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Lucknow Bank Robbery: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काट कर हुई करोड़ों की चोरी का मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस मुठभेड़ कर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल 4 अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस को आरोपियों के पास से सोना और चांदी के जेवर बरामद हुए हैं.
पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए बताया कि लखनऊ की बैंक में लूट की वारदात को सात बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था. आरोपियों ने बैंक के पीछे की दीवार में सेंधमारी की और बैंक में 40 से ज्यादा लॉकरों को काटकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है. उनके पास से 1 किलो 889 ग्राम सोना और 1 किलो 240 ग्राम चांदी बरामद हुई हैं.
चार आरोपी अब भी फरार
घटना में शामिल चार आरोपी बिहार के लखीसराय का मिथुन कुमार, सोविंद कुमार, सनी दयाल और विपिन कुमार वर्मा फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है वहीं बाकी आरोपियों का तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. जो लगातार संभावित जगहों पर छापेमारी कर आरोपियों की धड़पकड़ में जुटी हुई हैं.
बैंक ने बयान जारी कर दी सफाई
बैंक चोरी मामले में इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से बयान जारी किया गया है. बैंक ने चोरी की वारदात को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए 24 घंटे के भीतर संदिग्धों को पकड़ने, त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बावजूद ये घटना घटी लेकिन हम अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. बैंक जांच प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग देगा. इस घटना में प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए उनसे बात की जा रही है.
बैंक ने सभी खाताधारियों को आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं के लिए बीमा कवरेज है और हमारे ग्राहकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा करना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं.