IRCTC Tour Pacakge: विदेश घूमने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC थाईलैंड घूमने के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. जिसमें यात्री लखनऊ (Lucknow) से थाईलैंड के लिए हवाई यात्रा कर  सकते हैं, ये टूर पैकेज जो 12 सितंबर से 17 सितंबर तक का होगा, जिसमें 5 रातें और 6 दिन आपको दिए जाएंगे. आईआरसीटीसी की ओर से दूसरी बार थाईलैंड के लिए इस हवाई टूर पैकेज का ऐलान किया गया है.


6 दिन में थाईलैंड की सैर करवाएगा IRCTC


दरअसल पहले थाईलैंड हवाई टूर पैकेज में यात्रियों की संख्या फुल होने पर और अधिक संख्या में थाईलैंड घूमने जाने वाले यात्रियों का उत्साह देखते हुए, आईआरसीटीसी द्वारा ये दूसरा पैकेज लाया गया है. जिसमें 12 सितंबर से 17 सितंबर तक यात्रियों को यात्रा पर ले जाया जाएगा. इन 6 दिनों के थाईलैंड टूर में यात्रियों को बैंकॉक पटाया की प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैंड, नांग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक की जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क आदि समेत कई फेमस जगहो पर घुमाया जाएगा.


UP Politics: यूपी में 2024 की तैयारी! सपा के वोटबैंक पर यूं है BJP की नजर, मिथक तोड़ने कानपुर आ रहे हैं PM मोदी


लखनऊ से शुरू होगी थाइलैंड की यात्रा


आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसका संचालन लखनऊ से किया जा रहा है यानी कि इच्छुक यात्रियों को लखनऊ से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक (थाईलैंड) वाया कोलकाता ले जाया जाएगा और वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड) से लखनऊ वाया दिल्ली की होगी. इस हवाई टूर पैकेज में यात्री के जाने आने की फ्लाइट, वीजा फीस, थ्री स्टार होटल में रुकना, खाना/ भारतीय खाने में ब्रेकफास्ट/ लंच/डिनर इन सब की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.


जानिए कितना है पैकेज का खर्चा


इस टूर पैकेज के लिए दो या तीन व्यक्तियों के ठहरने पर ₹61,700 प्रति व्यक्ति, वहीं एक व्यक्ति के लिए ₹72,500 बुकिंग चार्जेस है. इस पैकेज की बुकिंग के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स में 6 महीने वैध पासपोर्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए) प्रति व्यक्ति 700 अमेरिकी डॉलर लगभग 56000, प्रति परिवार 1400 अमेरिकी डॉलर लगभग 1 लाख 12 हजार होने चाहिए.


ऐसे करें टिकट बुकिंग


थाईलैंड के इस हवाई टूर पैकेज के लिए यात्री लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं, इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.


LULU Mall विवाद: CM Yogi Adityanath बोले- राजनीति का अड्डा बना दिया, लखनऊ के अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश