Aadhar Card Update News: अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh0) के लखनऊ (Lucknow) शहर में रहते हैं और आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) बने 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल 10 साल बीत जाने पर  आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लेना चाहिए. इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India), क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लखनऊ जिले में विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है. जहां जाकर आप आसानी से अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं.


सबसे जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड


जानकारी के अनुसार लखनऊ जिले में अब तक 66.15 हजार आधार अपडेट किए जा चुके हैं. बता दें कि इसके आधार नामांकन और अपडेट करने के लिए 218 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं. जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, आधार हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके जरिए भारत के हर नागरिक को  केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है. इसलिए इस वक्त-वक्त पर अपडेट करवाना बेहद जरूरी है. साथ ही नागरिक के लिए ये लाभदायक भी है. बता दें कि आधार कार्ड में विशेष तौर पर पता और मोबाइल नंबर हमेशा सही होना चाहिए. ताकि आपको किसी भी जगह जाने पर किसी परेशानी का सामना ना करना पडें.


UP Politics: अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- हम आने वाले समय में इतिहास बनाएंगे


जानिए आधार अपडेट करवाने की प्रक्रिया


आधार अपडेट करवाने के लिए अपने पते का प्रमाण, पहचान प्रमाण लेकर आपको नजदीकी आधार केन्द्र पर जाना होगा. इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी.


इसके अलावा आप पते का प्रमाण और पहचान प्रमाण अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 25 रुपये की फीस देनी होगी.


वहीं अगर आपको अपने आधार कार्ड  में कोई बदलाव या सुधार करवाना है तो नजदीकी आधार केन्द्र पर जा सकते हैं. इसकी फीस सिर्फ 50 रुपये ही है.


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर RSS नेता ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज, तलाश जारी