Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में सीएसआईआर (CSIR) में तैनात महिला अधिकारी का शव कार में मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला जानकीपुरम स्थित सीएसआईआर कैंपस का है जहां टेकनिशियन अधिकारी वर्षा सिंह का शव एक कार में मिला.
स्थानीय लोगों का क्या कहना है
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पड़ोसी की कार से पति द्वारा वर्षा सिंह को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने वर्षा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पति विश्वेश्वर ने कार को सीएसआईआर कैम्पस में छोड़ दिया जिसमें मृतका वर्षा का शव था. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपी पति की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
हत्या का अंदेशा
प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. मृतका वर्षा सिंह के गले पर निशान मिलने के बाद मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस हत्या और आत्महत्या की थ्योरी पर जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं पति के अलावा पुलिस उस पड़ोसी के बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है जिनके साथ पति विश्वेश्वर ने वर्षा को अस्पताल पहुंचाया था और उसी कार में शव सीएसआईआर कैम्पस में छोड़कर फरार हो गया था.
एजीसीपी ने क्या कहा
घटना स्थल पर पहुंची एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह का कहना है मृतका वर्षा के गले पर निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वर्षा ने सुसाइड किया है या उनकी हत्या की गई है.