Lucknow JPNIC Controversy: उत्तर प्रदेश में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा नेताओं का दावा है कि अखिलेश यादव को उनके आवास में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया था. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में अखिलेश यादव के आवास के बाहर बैरिकेडिंग लगी हुई है और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, 'जयप्रकाश नारायण को पुष्पांजलि अर्पित होने से सरकार को क्या कष्ट है?'
भोजपुरी सिंगर ने आगे लिखा, 'लखनऊ में ये सब क्या चल रहा है?' दूसरी ओर अखिलेश यादव ने कहा, 'बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है.'
केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे नीतीश कुमार? JPNIC विवाद के बीच अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी अपील
जाने की इजाजत नहीं दी
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जयप्रकाश की जयंती पर जेपी सेंटर में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते थे. लेकिन, प्रशासन ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से कुछ वीडियो पोस्ट की. जिसमें भारी तादाद में पुलिस बल दिखाई दे रही है.
हालांकि बाद में अखिलेश यादव ने सभी सपा के बड़े नेताओं को बुलाया और उसके बाद अपने घर के बाहर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा रखकर उनका माल्यार्पण किया. अखिलेश यादव के समर्थन में सपा नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ वहां जुटी हुई थी.