NHAI To Use 3D AMG: भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण यानी NHAI पहली बार 3D ऑटोमेटड मशीन गाइडेंस (AMG) मॉड्यूल को हाईवे निर्माण के लिए इस्तेमाल करने जा रहा है. इस तकनीक के इस्तेमाल से हाईवे को बनाने की रफ्तार दुगनी हो जाएगी साथ ही इस तकनीक के माध्यम से NHAI के अधिकारी और कांट्रैक्टर्स, अपने फोन और कंप्यूटर पर काम की गति का सीधा अपडेट पा सकेंगे. बता दें कि 63 किलोमीटर लंबा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे ऐसा पहला प्रोजेक्ट है जिसमें इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा.


क्या होता है AMG सिस्टम


बता दें कि 3डी AMG सिस्टम कई स्रोतों से डेटा लेकर कन्सट्रक्शन कार्य में लगी मशीनों को गाइड करता है. इस सिस्टम की मदद से मशीनें उच्च कोटि का काम करने के साथ कार्य में तेजी भी लाती हैं. फिलहाल ये तकनीकी भारत में कुछ प्राइवेट कंपनियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है लेकिन इसका ज्यादातर इस्तेमाल दिखाई नहीं देता है.


पहली बार NHAI अपने किसी प्रोजेक्ट में इसे इस्तेमाल करेगा


जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को इस 4200 करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से कानपुर और लखनऊ की बीच की दूरी मात्र 40 मिनट में तय की जा सकेगी. इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2023 तक पूरा होना है. यह प्रोजेक्ट अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होकर उन्नाव होते हुए कानपुर के प्रस्तावित रिंग रोड से जुड़ेगा.


यह भी पढ़ें-


UP Weather and Pollution Report: यूपी में कई दिनों तक होगी बारिश और पड़ेगी ओले की मार, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुहाल


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बनते जा रहे हैं, बोले कमल खिलने से कोई रोक नहीं पाएगा