लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को चुनाव होना है. इन चुनावों के लिए बीजेपी ने 10 उम्मीदवार घोषित किए हैं. हालांकि, माना जा रहा था कि बीजेपी 11वां उम्मीदवार भी उतार सकती है. इस पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि पार्टी की तरफ से 11वां उम्मीदवार आएगा या नहीं ये कल पता चलेगा. उनका साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी ने जो 10 प्रत्याशी उतारे हैं वो चुनाव जीतेंगे, उम्मीदवार बढ़ेगा या नहीं ये फैसला केंद्रीय चुनाव समिति को करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बीएसपी के साथ की जरूरत नहीं है. बीजेपी अपने ही दम पर 10 उम्मीदवारों को आसानी से जीत दिला देगी.


पहले अपने परिवार को लगवाते वैक्सीन
वहीं, कोरोना वैक्सीन पर विपक्ष के सवालों पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर दूसरे दलों की सरकार होती तो वो सबसे पहले अपने परिवार को वैक्सीन लगवाते फिर अपने कार्यकर्ताओं को और फिर फ्रंट लाइन वर्कर्स का नंबर आता. लेकिन बीजेपी सरकार में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का फैसला किया और ये स्वागत योग्य कदम है.


पश्चिम बंगाल में बीजेपी बनाएगी सरकार
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2017 और 2019 में सियासी वैक्सीन सपा, बसपा और कांग्रेस को लगाई है और अगली डोज 2022 में देने की तैयारी कर ली है. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और वहां इन दिनों श्री कृष्ण हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे का नारा गूंज रहा है.


ये भी पढ़ें:



टीकाकरण के पहले दिन यूपी में लगा सबसे ज्यादा टीका, जानें- अन्य राज्यों के आंकड़ें


उत्तराखंड: कांग्रेस में CM उम्मीदवार पर चर्चा तेज, रावत बोले- जिम्मेदारी मिली तो पूरी तरह निभाऊंगा