Lucknow News: उत्तर प्रदेश की लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डॉक्टरों ने एक मरीज की सफलतापूर्वक हार्ट सर्जरी और सिजेरियन डिलीवरी की है. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने कहा, हमारी जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पहली बार गर्भवती महिला के लिए इस तरह की जटिल प्रक्रिया की गई. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. 27 साल की मरीज गंभीर हृदय रोग के साथ पूर्णकालिक गर्भावस्था में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में आई थी.
डॉक्टर सुधीर सिंह ने कहा कि गर्भावस्था के साथ जानलेवा स्थिति के कारण उन्हें उत्तराखंड के कई अस्पतालों द्वारा केजीएमयू रेफर किया गया था. ज्यादातर ऐसे मरीज सक्रिय प्रसव के दौरान या एनेस्थीसिया के बाद बेहोश हो जाते हैं, क्योंकि उनका दिल जटिल सर्जिकल प्रक्रियाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाता है. उसे विभिन्न अस्पतालों द्वारा सर्जरी से मना कर दिया गया और एक हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
महिला की डिलीवरी करना एक बड़ी चुनौती थी- प्रोफेसर
सीवीटीएस के प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा कि महिला की डिलीवरी करना एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा, सी-सेक्शन और हार्ट सर्जरी के दौरान बच्चे के मरने की संभावना अधिक थी. एक बहु-विषयक टीम (प्रसूति विशेषज्ञ, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट और कार्डियक सर्जन) द्वारा विचार-मंथन के बाद, एक ही सिटिंग में सिजेरियन सेक्शन और कार्डियक सर्जरी करके महिला और उसके बच्चे को बचाने का निर्णय लिया गया.
Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM
बता दें कि कैंसर के मरीजों को इलाज में राहत देने के लिए भी केजीएमयू बड़ी तैयारी में है. इसके लिए संस्थान में कैंसर के इलाज से जुड़ी चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही स्टाफ को भी बढ़ाया जाएगा. केजीएमयू कैंसर के इलाज के लिए सुविधाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सक और सहयोगी स्टाफ के 115 पदों पर भर्ती की तैयारी में है. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. केजीएमयू की कार्यपरिषद की बैठक में भी इसकी अनुमति दी जा चुकी है.