लखनऊ की इस यूनिवर्सिटी में मोबाइल से पत्रकारिता सीखेंगे छात्र, विश्वविद्यालय ने सिलेबस में किया शामिल
UP News: मोबाइल पत्रकारिता के विषय को अपने सिलेबस में शामिल करने को लेकर प्रवक्ता डॉक्टर रुचिता चौधरी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि आज का दौर मोबाइल पत्रकारिता का है.
Khwaja Moinuddin Chishti University: लखनऊ स्थित ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी ने मीडिया क्षेत्र में मोबाइल पत्रकारिता के बदलते दौर को देखते हुए अपने पत्रकारिता के सिलेबस में मोबाइल पत्रकारिता के सिलेबस को शामिल कर लिया है. यह सिलेबस राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विभाग ने पत्रकारिता के पाठ्यक्रम में बदलाव करते हुए शामिल किया है. अब पत्रकारिता विभाग में छात्रों को एक विषय के तौर पर मोबाइल पत्रकारिता भी पढ़ाई जाएगी और इससे जुड़े सभी पहलू सिखाए जाएंगे.
पत्रकारिता विभाग ने अपने सिलेबस में हो बदलाव किए हैं उसके अनुसार नए पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को मीडिया लिटरेसी, रेडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन, स्टोरी टेलिंग ,मीडिया विजुअल प्रोडक्शन, न्यू मीडिया, ब्रॉडकास्ट मीडिया जैसे पेपर पढ़ाए जाएंगे. मीडिया में मोजो के बढ़ते दौर को देखते हुए ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी में यह कोर्स शुरु किया गया है. नई शिक्षा नीति के तहत इन कोर्स को इसमें शामिल किया गया है.
क्या बोलती है डॉ रुचिता चौधरी
मोबाइल पत्रकारिता के विषय को अपने सिलेबस में शामिल करने को लेकर प्रवक्ता डॉक्टर रुचिता चौधरी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि आज का दौर मोबाइल पत्रकारिता का है. हर बड़े से लेकर छोटा संस्थान अब मोबाइल पत्रकारिता की तरफ आगे बढ़ रहा है. हम चाहते हैं कि हमारे छात्र जब फील्ड में उतरे तो उन्हें मोबाइल पत्रकारिता के नाम पर कोई संकट न रहे. वह अपना काम पूरे हुनर के साथ कर सकें. इस कारण मोबाइल पत्रकारिता से जुड़े सारे पहलू हम उनको सिखाएंगे.
उन्होंने बताया कि पहले सिर्फ कैमरे से जुड़े पहलू बच्चों को सिखाए जाते थे पर अब उसको हम बच्चों को मोबाइल के लिहाज से भी सिखाएंगे. उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा देने की बात कही गई है और उसी अनुरूप हम काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कानपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, दर्जनों लोग हादसे में हुए घायल