उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 26 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत रद्द, जानें किसानों ने क्यों लिया यह फैसला?
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को रद्द करने का एलान किया है. अब यह महापंचायत 26 नवंबर को होगी.
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को रद्द कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अब इस महापंचायत का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा. किसान मोर्चा ने इस महापंचायत को रद्द करने का फैसला खेती के मौसम में खराब मौसम को देखते हुए लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा इस महापंचायत के जरिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया था. संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले एलान किया था कि वह उत्तर प्रदेश में धरना देगी और किसान महापंचायत का आयोजन करेगी.
सिंघू बॉर्डर हत्या की हो जांच – संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट में 15 अक्टूबर को सिंघू बॉर्डर पर दलित मजदूर लखबीर सिंह की निर्मम हत्या की जांच करने की भी मांग उठाई है. किसान मोर्चा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर औऱ राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से इस्तीफे की भी मांग की है. दरअसल, एक निहंग नेता के साथ नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश चौधरी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी. तस्वीर वायरल होने के बाद से ही संयुक्त किसान मोर्चा इन दोनों की इस्तीफे की मांग कर रहा है.
निहंगो ने की थी सिंघू बॉर्डर पर किसान की हत्या
संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघू बॉर्डर पर दलित किसान लखबीर सिंह की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग उठाई है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर लखबीर सिंह का शव पुलिस बैरिकेटिंग में लटका हुआ मिला था. इस दलित किसान की हत्या कुछ निहंग सिखों द्वारा की गई थी. इस भयावह घटना के बाद पुलिस ने कुछ निहंगों को गिरफ्तार भी किया, जिन्होंने लखबीर की हत्या करनने की बात कबूल भी ली है. इस हत्या के मामले में 15 अक्टूबर को कुंडली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें:
अश्लील वीडियो बनाकर की करोड़ों रुपये की ठगी, गाजियाबाद पुलिस ने किया गैंग का खुलासा