Lucknow Kisan Mahapanchayat Live: पीएम की अपील के बाद भी किसानों की महापंचायत, MSP पर कानून की मांग पर अड़े

Lucknow Kisan Mahapanchayat Live: किसान आज लखनऊ में महापंचायत कर रहे हैं, किसान सरकार से एमएसपी पर गारंटी समेत कई मांगें कर रहे हैं. इस महापंचायत में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शिरकत कर रहे हैं.

abp news Last Updated: 22 Nov 2021 01:14 PM
MSP पर बने कानून- राकेश टिकैत

लखनऊ में किसानों की महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कानून वापसी पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि किसान बिलों की वापसी हार या जीत नहीं है, आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक MSP पर कानून नहीं बन जाता.

किसान कानूनों की वापसी हार या जीत नहीं

कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद अब किसान MSP पर कानून की मांग कर रहे हैं. लखनऊ में आज किसान महापंचायत हो रही है. इस महापंचायत में हिस्सा लेने आए किसान नेता राकेश टिकैत ने abp न्यूज से Exclusive बातचीत की. टिकैत का कहना है कि किसान कानूनों की वापसी हार या जीत नहीं है, आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक MSP पर कानून नहीं बन जाता. 

दूध नीति के भी खिलाफ- राकेश टिकैत

लखनऊ में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दूध के लिए भी एक नीति आ रही है हम उसके भी विरोध में हैं, बीज कानून भी है. हम इस सभी मुद्दों पर बात करना चाहते हैं. 

राकेश टिकैत ने की ये मांग

राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त किया जाए. साथ ही MSP गारंटी कानून बने. उन्होंने कहा कि किसानों को और दूसरे मुद्दे हैं, जिनपर बात की जाए. इसके अलावा आंदोलन में जो किसान शहीद हुए हैं उनका स्मारक बनवाया जाए. 

महापंचायत में पहुंच रहे किसान

लखनऊ के इकोगार्डन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित हो रही संयुक्त किसान मोर्चा की 'किसान महापंचायत' के लिए किसान धरना स्थल पर पहुंचने लग गए हैं. इस महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.

बैकग्राउंड

Lucknow Kisan Mahapanchayat Live: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों वापसी की घोषणा के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ में किसान महापंचायत आयोजित हो रही है. ये महापंचायत लखनऊ में इकोगार्डन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित की जा रही है. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल समेत कई किसान नेता शिरकत कर रहे हैं. 


'MSP की गारंटी है बड़ा मुद्दा'
इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बार्डर पर किसानों की बैठक होगी. केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाला कानून और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी'  की गिरफ्तारी नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.


'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की हो गिरफ्तारी' 
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत के लिए किसानों से आने की अपील करते हुए 'चलो लखनऊ-चलो लखनऊ' नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘‘सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली एवं बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है. कृषि एवं किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा.' रविवार को टिकैत ने कहा कि रैली का सबसे बड़ा मुद्दा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग है. इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दे हैं.


ये भी पढ़ें


Lucknow: संयुक्त किसान मोर्चा आज लखनऊ में भरेगा हुंकार, महापंचायत में MSP कानून सहित आगे की रणनीति का होगा ऐलान


Ballia News: ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- नेताओं को नागपुर में मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.