UP: किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी इस प्लान पर कर रही है काम, मंत्री ने कही बड़ी बात
यूपी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि किसान मूवमेंट किसानों का नहीं बल्कि एक पार्टी विशेष का मूवमेंट हो गया है. पर्दे के पीछे से एक पार्टी विशेष के लोग इसे संचालित कर रहे हैं.
लखनऊ: किसान संगठन लगातार अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि, केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों को मनाने में जुटी है. किसानों के साथ लगातार वार्ता फेल होने का बाद अब बीजेपी किसान सम्मेलनों के जरिए कृषि कानून पर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश में जुटी है.
किसान सम्मेलन कर रही है बीजेपी उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी 18 दिसंबर तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किसान सम्मेलन कर रही है. जिसमें मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. 17 दिसंबर को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं, मंगलवार को पूरे प्रदेश में बीजेपी पांच जगहों पर किसान सम्मेलन कर रही है.
एक पार्टी विशेष का मूवमेंट प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि ये किसान मूवमेंट किसानों का नहीं बल्कि एक पार्टी विशेष का मूवमेंट हो गया है. पर्दे के पीछे से एक पार्टी विशेष के लोग इसे संचालित कर रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि किसान बीजेपी के साथ हैं और आने वाले दिनों में उस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
किसान विपक्षी दलों को एक्सपोज कर देंगे बीजेपी की ओर से कराए जा रहे किसान सम्मेलनों को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि किसानों के हित के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने जो काम किए हैं इन किसान सम्मेलनों के जरिए किसानों तक उसे बताने का काम किया जाएगा. बृजेश पाठक ने उम्मीद जताई कि कुछ दिनों में किसान विपक्षी दलों को एक्सपोज कर देंगे.
ये भी पढ़ें: