लखनऊ में देर रात वीमेन पावर लाइन की गाड़ी रोक महिला पुलिसकर्मियों से की गाली-गलौज, FIR दर्ज
UP News: महिला और बाल सुरक्षा संगठन के स्टाफ अफसर एडिशनल एसपी विजय कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में अभद्रता करने वालों में एक सतीश यादव नाम के युवक का भी नाम सामने आया है.
![लखनऊ में देर रात वीमेन पावर लाइन की गाड़ी रोक महिला पुलिसकर्मियों से की गाली-गलौज, FIR दर्ज Lucknow Late Night Women Power Line Vehicle Stopped and Abused Female Police FIR Registered ANN लखनऊ में देर रात वीमेन पावर लाइन की गाड़ी रोक महिला पुलिसकर्मियों से की गाली-गलौज, FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/384b5580c59cfe50411022a47c1bf58c1726493550175487_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनी पावर लाइन की महिला कर्मियों के साथ मनचलों ने 8 सितंबर को अभद्रता कर दी. महिला कर्मी अपनी 12:00 बजे की शिफ्ट खत्म कर जब घर को जा रही थे तभी रास्ते में कुछ अराजक लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवा कर तोड़फोड़ और गाली गलौच करना शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत कुछ अज्ञात पर एफआईआर कर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि 8 सितंबर की नाइट शिफ्ट खत्म कर रात 12:00 बजे जब महिला कर्मी घर जाने को तैयार हुई तो हेड कांस्टेबल शेशविंद सरकारी वाहन से महिला कर्मियों को घर छोड़ने के लिए जियामऊ जा रहे थे. तभी रास्ते में कुछ अराजक तत्वों में उनकी गाड़ी रुकवा ली और गाड़ी रोकते ही गाली गलौज करने लगे. इस दौरान उन्हीं अराजक तत्वों में से एक में गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया, जिसके बाद महिला कर्मी काफी ज्यादा सहम गई.
इस मामले में महिला और बाल सुरक्षा संगठन के स्टाफ अफसर एडिशनल एसपी विजय कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में अभद्रता करने वालों में एक सतीश यादव नाम के युवक का भी नाम सामने आया है. सतीश यादव के साथ अन्य अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस एफआईआर में लिखा गया है कि बवाल करते वक्त सतीश यादव ने ही चालक और अन्य महिला कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में एफआईआर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और साथ ही घटना के पीछे की वजह भी पता करने की कोशिश जारी है. प्रथम दृष्टया वाहन में टक्कर लगने की बात भी सामने आ रही है.
कानपुर में इंजीनियर्स का कमाल, देश में सबसे तेज ट्रैक बिछाने का बनाया रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)