(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ की पौलोमी शुक्ला Forbes की सूची में शामिल, अनाथ बच्चों के लिए करती हैं काम
यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाली पौलोमी पाविनी शुक्ला को फोर्ब्स पत्रिका ने 'इंडिया 30 अंडर 30 2021' की सूची में शामिल किया है. पौलोमी ने ये सम्मान मिलने पर खुशी जताई है.
लखनऊ: पेशे से वकील पौलोमी पाविनी शुक्ला को फोर्ब्स पत्रिका ने 'इंडिया 30 अंडर 30 2021' की सूची में शामिल किया है. पौलोमी को ये सम्मान अनाथ बच्चों की शिक्षा में उनके योगदान के लिए दिया गया है. पौलोमी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहती हैं. फोर्ब्स हर साल 30 साल से कम उम्र के ऐसे 30 लोगों की सूची जारी करती है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अहम काम किया हो.
पौलोमी ने जताई खुशी फोर्ब्स की तरफ से सम्मान मिलने पर पौलोमी ने कहा कि वो इससे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि, ''भुज के भूकंप से अनाथ हुए बच्चों से मिलने के बाद मैं इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित हुई. मैं अपने जरिए इन अनाथ बच्चों की दशा दुनिया के सामने लाना चाहती हूं क्योंकि इनकी कोई पहचान नहीं है.''
Lucknow based lawyer Poulomi Shukla features in Forbes' 'India 30 under 30, 2021 list' for her work in educating orphans
"I found my passion meeting children orphaned by Bhuj earthquake. I want to highlight their plight more by my recognition as they don't have voice," she says pic.twitter.com/fQpaUrKJxb — ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2021
अनाथ बच्चों के लिए करती हैं काम पौलोमी अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए पिछले काफी समय से काम कर रही हैं. पौलोमी ने 'अडॉप्ट एन ऑरफेंज' अभियान की शुरुआत भी की है. इस अभियान में उन्हें तमाम लोगों का सहयोग भी मिलता है, जिनमें कारोबारी भी शामिल हैं. पौलोमी ने साल 2015 में 'विकेस्ट ऑन अर्थ-ऑर्फन्स ऑफ इंडिया' किताब भी लिखी थी.
ये भी पढ़ें: