Lucknow Hotel Fire: अवैध तरीके से बने लखनऊ के लेवाना होटल पर होगी कार्रवाई, सील कर ध्वस्त करने के आदेश
Lucknow Hotel Fire: होटल बिना नक्शे पास कर के बनाया गया है. इस मामले में अब मंडल कमीशन रोशन जैकब ने होटल को सील कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.
![Lucknow Hotel Fire: अवैध तरीके से बने लखनऊ के लेवाना होटल पर होगी कार्रवाई, सील कर ध्वस्त करने के आदेश Lucknow Levana Hotel Action will be taken on illegally built orders to be sealed and demolished ann Lucknow Hotel Fire: अवैध तरीके से बने लखनऊ के लेवाना होटल पर होगी कार्रवाई, सील कर ध्वस्त करने के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/6973459ce6d5f749b3a264fe100cb3701662378826240208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Hotel Fire: लखनऊ के लेवाना होटल को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि यह होटल बिना नक्शे पास कर के बनाया गया है. इस मामले में अब मंडल कमीशन रोशन जैकब ने होटल को सील कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, होटल लिवाना में आग लगने से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. 24 को रेस्क्यू किया गया है.
कमिश्नर की जांच में मिली ये जानकारी
कमिश्नर की प्राथमिक जांच में पाया गया कि लेवाना होटल का कमर्शियल नक्शा पास नहीं था. एबीपी गंगा ने सबसे पहले होटल का कमर्शियल नक्शा न होने की जानकारी दी थी. मंडल कमिश्नर रोशन जैकब ने लखनऊ के अन्य होटल के खिलाफ जारी नोटिस पर भी कार्रवाई आगे बढ़ाने के आदेश दिए हैं. फायर एस्केप के इंतजाम ना होने के बाद भी फायर विभाग ने कैसे दी गई एनओसी, इसकी भी जांच के आदेश दिए हैं.
होटल के मालिक से पूछताछ कर रही पुलिस
लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने की घटना के बाद मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, मालिक रोहित अग्रवाल और उसके पार्टनर से भी पूछताछ की जा रही है. इससे पहले पुलिस रोहित अग्रवाल के गौतमपल्ली, हजरतगंज और महानगर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. बता दें कि होटल में आग लगने की घटना में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. होटल लवाना सुइट्स में लगी आग की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)