लखनऊ: लोहिया संस्थान में दोबारा ज्वाइनिंग के बाद डायरेक्टर डॉ एके त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा, जानें- क्या बताई वजह
लोहिया संस्थान में दोबारा ज्वाइनिंग के बाद डॉ एके त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. 13 नवंबर की देर शाम दोबारा उन्हें डायरेक्टर के पद पर ज्वाइन करने का आदेश जारी हुआ था.
लखनऊ: लोहिया संस्थान में दोबारा ज्वाइनिंग के एक ही हफ्ते में डायरेक्टर डॉ एके त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टर एके त्रिपाठी ने 14 नवंबर को दीपावली के दिन दोबारा डायरेक्टर का पद संभाला था. इससे पहले एक मामले में आरोप लगने के बाद 24 जून को शासन ने उन्हें निदेशक पद से हटा दिया था. इस मामले में जांच भी बैठाई गई थी.
14 नवंबर को की थी ज्वाइनिंग जानकारी के मुताबिक जांच में डॉक्टर त्रिपाठी निर्दोष पाए गए. जिसके बाद राज्यपाल के यहां से 13 नवंबर की देर शाम दोबारा उन्हें डायरेक्टर के पद पर ज्वाइन करने का आदेश जारी हुआ था. आदेश जारी होने के बाद अगले दिन 14 नवंबर को उन्होंने दोबारा ऑफिस ज्वाइन कर लिया था.
इस वजह से दिया इस्तीफा ज्वाइनिंग के बाद डॉक्टर एके त्रिपाठी एक्शन मोड में भी थे. अब अचानक उनके इस्तीफा देने से अस्पताल से लेकर सत्ता तक के गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है. हालांकि, प्रोफेसर त्रिपाठी इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों को वजह बता रहे हैं. राज्यपाल ने शनिवार को उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. फिलहाल डॉ एके त्रिपाठी के दायित्वों का प्रभार अभी तक किसी अन्य को नहीं दिया गया है. जल्द ही इस बारे में नया आदेश जारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: