LULU Mall में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार, अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने ने दी है.
![LULU Mall में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार, अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां Lucknow LULU Mall two more youth arrested in lulu mall namaz offering case ann LULU Mall में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार, अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/86b9369f2c19dafc93c13fa6bdfad0d41658658460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (LULU) में बिना इजाजत नमाज (Namaz) पढ़ने के मामले में दो और युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम मोहम्मद इरफान और सऊद है. दोनों सहादतगंज इलाके के रहने वाले हैं. यह जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी थाने ने रविवार को दी है. बता दें कि 12 जुलाई की इस घटना में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वीडियो में नजर आए बाकी दो लोगों की तलाश जारी
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शनिवार को ही सहादतगंज निवासी आदिल को गिरफ्तार किया था. दरअसल, यह गिरफ्तारी मॉल के पीआरओ सिब्तैन हुसैन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद हुई है. मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में नौ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए थे. पुलिस को अब बाकी दो लोगों की तलाश है.
इस मॉल को लेकर विवाद तब गहराया था जब एक हिंदू संगठन ने इस पर आपत्ति जताते हुए हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत मांगी थी. वहीं, विवाद के बीच पुलिस ने शहीद पथ स्थित मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी. मामले में मॉल के प्रबंधन की तरफ से भी बयान आया है जिसमें उनका कहना था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन यहां किसी धार्मिक कार्य की इजाजत नहीं हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को मॉल का उद्घाटन किया था.
ये भी पढ़ें -
Mathura News: मथुरा में PM मोदी और CM योगी की तस्वीर को लेकर फिर बवाल, कबाड़ में फेंकने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)