World Urdu Day News: विश्व में आज उर्दू को मानने और पसंद करने वाले लोगों ने विश्व उर्दू दिवस को धूम धाम से मनाया. अलग-अलग जगहों पर उर्दू भाषा को बढ़ाने को लेकर तमाम कार्यक्रम किए गए. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा मदरसों में अल्लामा इक़बाल की विश्व प्रसिद्ध रचना 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' का सामूहिक गायन करवाया गया.


विश्व उर्दू दिवस अल्लामा इक़बाल की जयन्ती पर मनाया जाता है. यूपी के अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उर्दू भाषा को सम्मान और प्रोत्साहन दिया है और उसे रोजगार से जोड़ने की कोशिश की है ताकि उर्दु पढ़ने वाले लोग मुख्यधारा में बने रहें. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस भाषा को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम रहे नारायण दत्त तिवारी ने बड़ा काम किया था. उन्होंने बताया कि एनडी तिवारी की सरकार ने 6 अक्टूबर 1989 को उर्दू को उत्तर प्रदेश की दूसरी राज भाषा घोषित की थी.


यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष शाहनवाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बाद की सभी सरकारों ने उर्दू को हतोत्साहित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बाकी सरकारों ने उर्दू से जुड़े रोजगार या तो खत्म कर दिए गए या उस पर अपात्र लोगों का नियंत्रण हो गया.


कांग्रेस ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप


शाहनवाज आलम ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने उर्दू को सांप्रदायिक द्वेष से देखने का काम किया. इसी वजह से आधुनिक मदरसा शिक्षकों का 7 साल से वेतन सरकार ने रोक रखा है. उन्होंने वादा किया कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही मदरसे के शिक्षकों को बकाया वेतन दे दिया जाएगा.


UP News: सीएम नीतीश के बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव का नरम रुख? कह दी ऐसी बात