Lucknow Mahotsav 2023: पांच साल बाद 'लखनऊ महोत्सव' की लौटेगी चमक, 10 दिनों तक जानें क्या होंगे कार्यक्रम?
Lucknow Mahotsav 2023: दस दिनों तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर्यटकों से गुलजार रहनेवाली है. 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक लखनऊ महोत्सव की धूम रहेगी. महोत्सव
Lucknow Mahotsav: लखनऊ नवाबी शान, खानपान और तहजीब के लिए जाना जाता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर पांच साल बाद 'लखनऊ महोत्सव' की रौनक लौटनेवाली है. अधिकारियों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक आशियाना के कांशीराम स्मृति उपवन में होंगे. दस दिवसीय आयोजन में शायर, कवि, बॉलीवुड और लोक कलाकार समा बांधेंगे. इस दौरान युवा महोत्सव और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
लखनऊ महोत्सव में पहली बार होने जा रही नौका विहार भी आकर्षण का केंद्र होगी. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि योजना के मुताबिक जिला प्रशासन महोत्सव का आयोजन करेगा.
लखनऊ महोत्सव की पांच साल बाद लौटेगी रौनक
सांस्कृतिक आयोजनों में ब्रज, अधी, बुंदेली लोकगीतों की महफिल भी सजेगी. टिकट की दर 20 रुपए रखी गई है. बच्चों की एंट्री मुफ्त रहेगी. महोत्सव के दौरान पतंगबाजी, विंटेज कार रैली, कबड्डी, कुश्ती, नाट्य प्रतियोगिताएं और फूड फेस्टिवल भी लुभाएंगे. पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ महोत्सव में प्रदेश भर से विभिन्न उत्पादों के एक हजार स्टॉल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. विभिन्न प्रांतों से हस्तशिल्प और कारीगर शिरकत करेंगे. लखनऊ महोत्सव की पांच साल बाद वापसी से कवियों ने खुशी जताई है.
10 दिनों तक सांस्कृतिक आयोजनों की रहेगी धूम
सर्वेश अस्थाना ने कहा कि पांच साल से सांस्कृति कार्यक्रमों की कमी खल रही थी. दोबारा शुरू होने से काफी खुशी मिली है. प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पिछले दो वर्षों से भारत हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने पर्यटन विभाग को पत्र लिखा कि 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक आशियाना के कांशीराम स्मृति उपवन में आवंटन की इजाजत मांगी है. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कल्याण सिंह ने जवाब दिया कि इस बार लखनऊ महोत्सव का आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रस्तावित है. पर्यटकों में महोत्सव को आयोजित करने के फैसले का स्वागत किया है.