लखनऊ रेप-हत्याकांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण के बाद की थी महिला की हत्या
Lucknow Rape Murder Case: लखनऊ में रेप के बाद युवती की हत्या करने वाला ऑटो ड्राइवर हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. एक आरोपी दिनेश को दोपहर में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

Lucknow Rape Murder Case Accused Encounter: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मलिहाबाद में हुए जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. 1 लाख के इनामी अभियुक्त अजय को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई.
दो दिन पूर्व महिला को आलमबाग से ई-रिक्शा से लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर में आम के बाग में मौत के घाट के उतार दिया था. दो दिनों की कड़ी मशक्कत कब बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. अपरहण के बाद महिला की हत्या की गई थी. हत्या कर महिला के शव को आम के बाग में फेंका गया था. एक आरोपी दिनेश को दोपहर में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.
दूसरे आरोपी अजय के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के दौरान आरोपी अजय की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. आरोपी अजय पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इतना ही नहीं आरोपी पर पहले से 23 गंभीर मुकदमे दर्ज थे और वह पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था.
आरोपी को पुलिस ने घेरा तो किया फायर
मलिहाबाद के देवा रेटोरेंट के आस-पास पुलिस ने आरोपी को घेरा तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया. वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाई, गोली लगने के कारण आरोपी घायल हो गया. फिर घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
7 पुलिस कर्मियों पर भी गिरी थी गाज
इस मामले में 7 पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी थी. लखनऊ में 32 साल की युवती की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर आम के बाग में फेंकने के मामले आलमबाग थाने के थाना अध्यक्ष, आलमबाग चौकी प्रभारी, बस स्टैंड पर तैनात 2 पुलिस कर्मी, पीआरवी कमांडर और कॉन्स्टेबल सहित 7 को पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था. प्रथम दृष्टया लापरवाही के मामले दोषी पाए जाने के बाद इन सभी पर कार्रवाई की गई थी.
छावा फिल्म बैन करने की मांग पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को दी ये नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

