UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान नजदीकी पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मोहनलालगंज सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) और मलिहाबाद (Malihabad Assembly) बीजेपी प्रत्याशी जय देवी कौशल ने प्रदेश की जनता से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की है. जय देवी कौशल ने कहा यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करती हूं. बता दें कि जय देवी कौशल लखनऊ (Lucknow) की मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी हैं. वे मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं.


केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने यूपी की जनता से अपील की है कि वह विकास को गति देने वाली सरकार को ही चुनें. उन्होंने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. 


बीजेपी सरकार बनेगी- मंत्री
मंत्री ने कहा कि, सभी लोग सोच समझकर अपना मत का प्रयोग करें. विधान चुनाव में बीजेपी द्वारा की गई जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा. प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी की सरकार बनेगी. सरकार सबका साथ सबका विकास मुद्दे पर काम कर रही है.


इस बात पर वोट देने को कहा
9 जिलों की 59 सीटों के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनता से मतदान का सही इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा मैं उत्तर प्रदेश के 'मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को सुरक्षित रखने के साथ यहां की सांस्कृतिक विरासत और गुरुओं की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश और देश को एकजुट रखने वाली सरकार चुनने हेतु वोट अवश्य करें."


ये भी पढ़ें:


UP Election 4th Phase Voting LIVE: यूपी में सुबह नौ बजे तक 9.10% हुआ मतदान, बसपा प्रमुख मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, मंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट


Mahoba News: 8 दिंसबर को लापता हुए 8वीं के छात्र का कुंए में मिला कंकाल, अब पुलिस भी आई सवालों के घेरे में