Lucknow Crime News: पतंग उड़ाने को लेकर दो बच्चों की लड़ाई में एक शख्स की जान चली गई. घटना लखनऊ के बसंत कुंज इलाके की है. पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. बताया जाता है कि 12 वर्षीय जैद और 10 वर्षीय सुफियान के बीच पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद ने जल्द मारपीट का रूप धारण कर लिया. आरोप है कि सुफियान ने जैद की पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई से आहत माता पिता सुफियान के घर शिकायत करने गए. परिजनों ने जैद के पिता मोहम्मद फुरकान की कमरे में बुरी तरह पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैद के पिता को परिजनों से छुड़ाया. कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया.


पतंग उड़ाने को लेकर आपस में भिड़े दो बच्चे 


घटना आला पुलिस अधिकारी भी थाने पर पहुंच गए. एडिशनल डीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि थाने पहुंचने पर 40 वर्षीय फुरकान बेहोश हो गए. पुलिस फुरकान को दुबग्गा के निजी अस्पताल ले गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने फुरकान को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सुफियान के परिवार पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ.


पिटाई से पिता की मौत के बाद मुकदमा दर्ज


शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. एडीसीपी सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने दंगा और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. उन्होंने कहा कि सुफियान परिवार के पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. थाने में मौजूद सुफियान की मां ने आरोप लगाया कि फुरकान शराब का सेवन करता था. नशे की हालत में इलाके की महिलाओं से दुर्व्यवहार फुरकान के लिए बड़ी बात नहीं थी.


Agra: दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग