Lucknow Anaj Mandi Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज स्थित अनाज मंडी (Aliganj Mandi news) में भीषण आग लग गई. जिला प्रशासन की ओर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया गया कि दाल-चावल की आढ़त में आग लगी थी. सूचना मिलने पर तुरंत  दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. दमकल के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी एक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी.


इसके अलावा अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार आगे लगने की सूचना के तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग और आला अधिकारी पहुंच गए. बताया गया कि अनाज मंडी आग लगने के बाद मौजूद लोगों ने दमकल के आने तक स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की. 



मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि आग किन वजहों से लगी. इंदिरा नगर फायर स्टेशन के एक कर्मी ने बताया कि  आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है, यहां हमारी 5-6 गाड़ियों की मदद से आग को बुझा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


UP Politics: नेता चुने जाने के बाद फॉर्म में अखिलेश यादव, बताया यूपी सरकार को सड़क से सदन तक घेरने का प्लान


Uttarakhand Ritu Khanduri Bhushan: जानिए- कौन हैं रितु खंडूरी भूषण जिन्होंने उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बन रचा इतिहास?