Lucknow Mayor Election Result Update:  उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम की सीटों पर मतगणना का काम जारी हे. 17 में से 16 निगमों में बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे हैं. एक सीट पर बसपा प्रत्याशी आगे है. लखनऊ मेयर सीट पर एक बार फिर बीजेपी कब्जा जमाने के करीब पहुंच गई है. बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सपा की वंदना मिश्रा से काफी आगे चल रही है. अभी तक के रुझानों से मेयर पद पर बीजेपी का 2017 की तरह कब्जा तय है. बीजेपी नेता प्रेम खरकवाल की पत्नी सुषमा खरकवाल मौजूदा समय में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य हैं.


लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के मतगणना की 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल 1671 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं. समाजवादी पार्टी मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा 770 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वोट के लिहाज से बीजेपी प्रत्याशी सपा से प्रत्याशी काफी आगे हैं. बसपा प्रत्याशी तीसरे और कांग्रेस प्रत्याशी चौथे स्थान पर हैं.


राजनाथ सिंह की करीबी है खर्कवाल


लखनऊ मेयर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महापौर पद के लिए सुषमा खर्कवाल को प्रत्याशी बनाया था. खर्कवाल को राजनाथ सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जा रहा है. वहीं सपा की ओर से वंदना मिश्रा मैदान हैं. बसपा ने शाहीन बानों को मुकाबले में उतारा है. लखनऊ में चार मई को निकाय चुनाव लिए मतदान हुआ था. लखनऊ नगर निगम कें लिए मतदान सिर्फ 36.97 फीसद पड़े थे जब​कि लखनऊ जिले में 38.62 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार साल 2017 के चुनाव के मुकाबले थोड़ा ज्यादा वोटिंग हुई. 


मेयर पर पर 13 प्रत्याशी मैदान में


बता दें कि लखनऊ नगर निगम चुनाव में इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि निगम के 110 सीटों पर पार्षद बनने के लिए 983 लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लखनऊ नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 110 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस ने 95, सपा ने 84 और बसपा ने 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. लखनऊ नगर निगम की सीमा में 88 गांव भी आते हैं. इन गावों के करीब 3 लाख मतदाता अब शहरी हो गए हैं. विगत चुनाव में यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसके बाद सपा का नंबर आया था. इस बार भी स्थिति बहुत हद तक पांच साल पहले जैसी ही है. अभी तक रुझानों में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी है.


यह भी पढ़ें:  UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: प्रयागराज में अतीक अहमद के वार्ड में कौन आगे? जानें- बीजेपी का हाल