Lucknow: लखनऊ मेयर संयुक्त भाटिया ने आलमबाग के कूड़ा डालने वाले 11 डंपिंग पॉइंट का निरिक्षण किया. जहां उन्होंने आगामी स्वच्छ भारत सर्वे से पहले इकोग्रीन और लखनऊ म्युनिसिपल कारपोरेशन ले अधिकारियों को कचरा प्रबन्धन को लेकर सुधार करने के सख्त निर्देश दिए.


कोम्पेक्टर ख़राब देख मेयर ने अधिकारियों को दिया तीन में ठीक करने का आदेश
संयुक्त भाटिया ने अवध चौराहे पर लगे दो में एक कोम्पेक्टर के काम न करने पर मेयर अधिकारियों पर नाराजगी दिखाई. लखनऊ मेयर ने इकोग्रीन के अधिकारियों को कोम्पेक्टर को तीन दिन के भीतर ठीक करवाने की हिदायत दी.


लखनऊ में आवारा पशुओं को पकड़ कर शेल्टर होम में डालने का आदेश
आलामबाग और आसपास के इलाकों में पिछले काफी समय से आवारा पशुओं से आ, लोग परेशान हैं. आये दिन उनकी वजह से कोई न कोई घटना भी होती रहती है. स्थनीय लोगों ने प्रशासन से कई इसकी शिकयत की है. वहीं इस समस्या को देखते हुए मेयर ने लखनऊ म्युनिसिपल कारपोरेशन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अरविन्द राव को इलाके के आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया है. उन आवारा पशुओं को पकड़ कर नगर निकाय के जरिये संचालित शेल्टर होम में डालने को कहा है. 


मेयर संयुक्त भाटिया ने पिछले दिनों दुकानदारों के 6 गुना बढ़े किराये को वापस करवाया था 
लखनऊ नगर निगम के जरिये साल 2017 में तालकटोरा रोड के लगभग तीन सौ दुकानदारों के किराए में 6 गुना बढ़ाने का आदेश हुआ था. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर युवा अध्यक्ष आलमबाग तालकटोरा रोड व्यापार मण्डल के महामंत्री रमन मिश्रा की अगुवाई में एक लंबे अरसे से मेयर संयुक्ता भाटिया से इस बढ़े हुए किराए को वापस लेने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद मेयर संयुक्ता भाटिया लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में बढ़े किराए को वापस लेने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के सामने पेश किया. किराया कम होने से दुकानदारों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.


यह भी पढ़ें: 


UP Election 2022: देवबंद में चुनावी समीकरण बेहद दिलचस्प, BJP और SP की टक्कर के बीच AIMIM ने चुनाव में उतारा मदनी परिवार से उम्मीदवार


UP Election 2022: शिव सेना सांसद संजय राउत ने किया अमित शाह पर हमला, अखिलेश यादव की सरकार को लेकर कही यह बात