UP News: राजधानी लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मेयर शहर के अलीगंज इलाके की बदहाल सफाई व्यवस्था पर अधिकारी को डांटती हुई दिखाई दे रही हैं. मेयर जोन 3 का निरीक्षण कर रही थीं, इस दौरान अलीगंज में लोगों ने बताया कि नाली की सफाई 1 साल से नहीं हुई है. जब मेयर ने मौके पर देखा तो स्थिति खराब थी, इस पर मेयर ने वहां मौजूद नगर निगम कर्मचारियों से कहा तुम्हें इसी गंदी नाली में डुबो दूंगी, अगर काम नहीं कर पा रहे हो तो इस्तीफा देकर घर चले जाओ.


मेयर ने अधिकारियों को कहा कि इसी सफाई के लिए नगर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं और यह पैसा जनता के टैक्स का पैसा है, तो सफाई तो करनी ही पड़ेगी. मेयर ने जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए. वहीं कूड़ा उठाकर इधर उधर फेंकने वाले कर्मचारियों पर भी उन्होंने कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. 






महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रही थीं. महापौर ने विश्वविद्यालय मार्ग, मनकामेश्वर मंदिर वार्ड, विवेकानंद हॉस्पिटल के सामने, ग्लोब अस्पताल के पास, महानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास, भरवारा मल्हार वार्ड जैसे अलग-अलग क्षेत्र में दौरा कर वहां सफाई की स्थिति देखी और कमियां मिलने पर कर्मियों को फटकार लगाई. इस दौरान नगर निगम के अफसरों ने जब देखा कि महापौर काफी गुस्सा में है तो उन्होंने उसकी गेंद कार्यदाई संस्था सुएज इंडिया के पाले में डाल दी और कहा कि सफाई करने वाली कंपनी ठीक से काम नहीं कर रही है. इस पर महापौर ने कहा जब कंपनी काम नहीं कर पा रही है तो उनके खिलाफ क्या करवाई हुई है. उन्होंने सूएज इंडिया कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर टेंडर वापस लेने की धमकी तक दे डाली.


जनता की गाढ़ी कमाई का है पैसा- मेयर सुषमा खर्कवाल


इस प्रकरण पर महापौर ने अपने एक बयान में बताया कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा शहर के विकास में खर्च होता है और उसको साफ-सुथरा बनाने के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि नाला सफाई के लिए नगर निगम ने 16 करोड़ रुपये खर्च किए हैं पर उसके बावजूद नाले साफ नहीं है. 


बलिया में चाचा बना हैवान, 16 साल की भतीजी का घर में घुसकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार