Lucknow Heavy Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश का कहर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इस बीच लखनई में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की शिकायत देखी गई. वहीं इलाकों में पानी भरने से लोगों के घरों में पानी भर गया. भारी बारिश के कारण पैदा हुई समस्या की जांच के लिए लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल इलाकों में निकल पड़ी हैं. 


मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसने राजधानी लखनऊ में रह रहे लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. लखनऊ के कई इलाके पहले ही भारी बारिश के कारण जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. फिलहाल इन सभी के बीच लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल जल जमाव से पैदा हुई समस्या का जायजा लेने इलाकों में पहुंच रही है.






महापौर ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा


इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी जल जमाव की समस्या का ज़मीनी निरीक्षण कर जन समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं. महापौर सुषमा खर्कवाल ने पूरे लखनऊ में जल जमाव की समस्या को देखते हुए नगर निगम के कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है. जिससे की जल्द से जल्द जम जमाव की समस्या का निराकरण किया जा सके.


मौसम विभाग का येलो अलर्ट


फिलहाल राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सड़कों पर जम-जमाव के हालात पैदा हो गए हैं. जिससे यातायात बूरी तरह प्रभावित रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बाराबंकी में देखी गई. वहीं मौसम विभाग ने रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आयोध्या, अंबेडकरनगर, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, इटावा, औरैया और बरेली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.


इसे भी पढ़ें:
Asia Cup 2023: एशिया कप के भारत-पाक मैच में टीम इंडिया की जीत, CM योगी और डिप्टी सीएम ने दी बधाई