UP News: लखनऊ, मेरठ, कानपुर सहित इन सात शहरों में अब मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट, मिली सेकेंड में नहीं नैनो सेकेंड में होगा सर्च
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी समेत 7 शहरो में गुरुवार को एक साथ इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ किया गया. इसी के साथ उत्तर प्रदेश डिजिटल हब बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है.
दुनिया के 80 देशों में एक भी इंटरनेट एक्सचेंज नही है जबकि भारत में इनकी संख्या चार से बढ़कर अब 44 हो गई है और मार्च 2022 तक इसमें और इजाफा होगा. दरअसल ये जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी. उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक भारत में इंटरनेट एक्सचेंज की संख्या 44 से बढ़कर 75 हो जाएगी. बता दें कि राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को आगरा में इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होनें वर्चुअल मोड में एक साथ लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन किया.
इंटरनेट सर्च का समय मिली सेकंड की बजाय नैनो सेकंड में हो जाएगा
कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि अब इन शहरों के इंटरनेट यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनटे की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब इंटरनेट सर्च का समय मिली सेकंड की बजाय नैनो सेकंड में हो जाएगा. इसी उपलब्धि के साथ भारत दुनिया में फिर अव्वल साबित होगा.
यूपी तेज स्पीड से डिजिटल हब बनने की ओर अग्रसर
उन्होंने कहा कि ये सरकार डबल इंजन नहीं बल्कि डिजिटल इंजन की सरकार साबित हो रही है जो देश व प्रदेश की उन्नति को पंख दे रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी तो देश में सबसे तेज स्पीड से डिजिटल हब बनने की दिशा में बढ़ता चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले नोएडा ही ऐसा अकेला शहर था जहां इंटरनेट एक्सचेंज था लेकिन अब प्रदेश में आठ इंटरनेट एक्सचेंज हो गए हैं.
ताजनगरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेक पार्क बनाया जाएगा
उन्होंने ये भी कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेज का विस्तार किया जा रहा है. लखनऊ, मेरठ के बाद ताजनगरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेक पार्क भी बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत आईटी पार्क से होगी. उन्होंने कहा कि आगरा को छोटा बेंगलुरु नहीं बड़ा आगरा बनाएंगे.
ये भी पढ़ें