UP Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. अब तक पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वैसे यूपी में ही हुआ है. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 87 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लेकिन, आज के लिए सरकार ने विशेष तैयारी की है. इस दिन पूरे प्रदेश में मेगा ड्राइव वैक्सीनेशन की चलाई जाएगी और सरकार का लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. इसके लिए पूरे प्रदेश में आज 20 हजार सेशन वैक्सीनेशन के होंगे.


टीकाकरण पर है सरकार का जोर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कोशिश है कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से पहले प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिन लगाई जा सके. इसलिए पूरा जोर टीकाकरण पर सरकार ने दिया हुआ है. अभी हर दिन पूरे प्रदेश में औसतन 4 से 5 लाख वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन, 3 अगस्त के लिए सरकार ने विशेष तैयारी की है. इस दिन पूरे प्रदेश में एक साथ 20 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी है. प्रदेश में 20 हजार सेशन वैक्सीनेशन के 3 अगस्त को किए जाएंगे. 


वैक्सीनेशन में नंबर वन है यूपी
हालांकि, अभी भी पूरे देश में उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन में नंबर वन है. यूपी में अब तक 4 करोड़ 87 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब सरकार की कोशिश है कि एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके और एक नया रिकॉर्ड भी पूरे देश में वैक्सीनेशन का बनाया जाए. 


20 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जून महीने में ही एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था और इसे महीना पूरा होने से पहले ही प्राप्त भी कर लिया था. हालांकि, उसके बाद जुलाई महीने में सरकार ने तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन केंद्र सरकार से वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई ना होने के चलते जुलाई महीने में लगभग एक करोड़ 71 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी थी. अब 3 अगस्त के लिए सरकार ने मेगा ड्राइव की तैयारी की है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में 20 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.


स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कही ये बात
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि सरकार वैसे तो आसानी से 12 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगा सकती है, इसके लिए व्यवस्था पूरी रहती है. लेकिन, अब कोशिश की जा रही है कि एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके और अगर केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में टीका मिलता रहेगा तो सरकार ने जो लक्ष्य तय किया था वो प्राप्त किया जा सकेगा.


रिकॉर्ड बनाने की है तैयारी 
वैक्सीनेशन के महा अभियान के तहत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अभी जो वैक्सीन एक दिन में लगाई जा रही है उसे बढ़ाकर तीन गुना करने का लक्ष्य रखा गया है. अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां तकरीबन 86 हजार से ज्यादा लोगों को मंगलवार को वैक्सीन लगाने की तैयारी है. इसी तरह सभी जिलों में हर दिन लगने वाली वैक्सीन को बढ़ाकर तीन गुना करने की कोशिश है. एक तरफ जहां इस मेगा ड्राइव से लोगों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा कवच मिलेगा. मध्य प्रदेश सरकार ने एक दिन में 16 लाख से ज्यादा लोगों के वैक्सीन लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने की भी योगी सरकार की तैयारी है.


ये भी पढ़ें:   


UP Schools Reopen: 16 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को लेकर भी हुआ अहम फैसला


CM योगी आदित्यनाथ ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये खास अपील