लखनऊ में शहर वासियों का यात्रा के सबसे सुरक्षित साधन लखनऊ मेट्रो रेल पर भरोसा लगातार बरकरार है. लखनऊ मेट्रो की यात्री संख्या यानी राइडरशिप सोमवार रात 10 बजे तक 31 हजार के पार चली गयी. 31 हजार यात्रियों की ये संख्या लखनऊ मेट्रो की पूर्व की राइडरशिप का लगभग 50 फीसदी है.


गौरतलब है कि सात सिंतबर 2020 को लॉकडाउन के बाद लखनऊ में मेट्रो सेवा के फिर से शुरु होने के पश्चात 31 हजार की संख्या सर्वाधिक तो है ही साथ ही दूसरे शहरों की मेट्रो सेवाओं की तुलना में सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी भी है.


दूसरे शहरों खासकर दिल्ली मेट्रो की राइडरशिप जहां देश में सर्वाधिक रही है, लेकिन उनकी मौजूदा राइडरशिप लगभग 16 लाख है और वो अपनी पूर्व की राइडरशिप का 30-35 फीसदी ही हासिल कर सकी है. इसी तरह बेंगलुरु मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो, जयपुर मेट्रो समेत लगभग सभी मेट्रो ट्रेन अभी तक अपनी पूर्व की अधिकतम राइडरशिप ( यात्री संख्या) का 20-30 फीसदी ही हासिल कर पाई हैं.


इस पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने लखनऊ के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो लगातार यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने में जुटी है और कोविड के दौरान भी लखनऊ मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा मुहैया करा रही है.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कल से खुलेंगे सभी डिग्री कॉलेज, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन


यूपी: इस कंपनी को मिला फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा, दो महीने में तैयार करना होगा DPR