लखनऊ (एएनआई). उत्तर प्रदेश में अनलॉक 4 के तहत धीरे-धीरे अन्य जरूरी सेवाओं को सामान्य करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार से मेट्रो सेवा चालू हो जाएगी. कोरोना महामारी के चलते मेट्रो संचालन मार्च में बंद कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण की वजह से मेट्रो में यात्रा करने वालों को लिये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. फिलहाल मेट्रो 30 से 40 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी.





जरूरी दिशा-निर्देश


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुये कहा कि मेट्रो सेवा सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक संचालित की जाएंगीं और हर पांच मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा कि यात्रा के दौरान सभी यात्री मास्क पहनें, हाथों को सैनिटाइज करें. इसके अलावा उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी जगह को छूने से बचें. उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड का उपयोग करें. यूपीएमआरसी के मुखिया ने जानकारी दी कि हर रात टोकन को सैनिटाइज किया जाएगा.


यूपी में खुल गये बार और क्लब


इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार से बार और क्लब खोले जाने का आदेश जारी कर दिया था. राज्य भर में अब ये सामान्य रुप से संचालित होंगे. सरकार ने जारी आदेश में कहा कि सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक ये खुले रहेंगे. इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में बार व क्लब पहले की ही तरह बंद रहेंगे. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते लगाये गये वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने का एलान किया था. अब राज्य में सिर्फ रविवार को ही बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: अतीक के खिलाफ दर्ज 113 मुकदमों की केस डायरी थाने से गायब, मचा हड़कंप