लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई थी. सरकार के लॉकडाउन के ऐलान के बाद से संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी है. वहीं, अब राज्य के सभी जिलों को अनलॉक कर दिया गया है. इस कड़ी में लखनऊ में भी पाबंदियां आज से हटा दी गई हैं. कोरोना के मामले अब 600 से नीचे आ गये हैं. वहीं, शहर में मेट्रो के संचालन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. 


लखनऊ में कल से दौड़ेगी मेट्रो


इसके तहत कल यानी बुधवार से मेट्रो ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी. जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये ये संचालन किया जाएगा. दोनों टर्मिनल से मेट्रो सुबह सात बजे से शुरू होगी और आखिरी मेट्रो शाम सात बजे चलेगी.


अनलॉक हुआ यूपी


गौरतलब है कि,  यूपी पूरी तरह से अनलॉक हो गया है. सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है. प्रदेश के तीन जिलों मेरठ, गोरखपुर और लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद अब सभी जिलों में कर्फ्यू से राहत दे दी गई है. हालांकि, सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. अब सिर्फ शाम 7 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद सरकार नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है.


ये भी पढ़ें.


मदरसा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं रद्द, अल्प संख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता का ऐलान