प्रियंका गांधी के ट्वीट पर मंत्री सुरेश राणा का पलटवार, बोले- गुमराह करना कांग्रेस की पुरानी आदत है
सुरेश राणा ने कहा कि झूठे आंकड़े देना लोगों को गुमराह करना ये कांग्रेस की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि ट्वीट के जरिए अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना ये सियासत नहीं है. राजनीति करने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है प्रियंका जी.
लखनऊ: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक गन्ना किसान की समस्या को बताते हुए गन्ना किसानों के बकाए भुगतान को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ रुपया बकाया है. प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर यूपी के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने उन्हें जवाब दिया है.
लोगों को गुमराह करना कांग्रेस की पुरानी आदत है सुरेश राणा ने कहा कि झूठे आंकड़े देना लोगों को गुमराह करना ये कांग्रेस की पुरानी आदत है और प्रियंका गांधी वाड्रा जी से सबसे पहले मैं ये कहना चाहता हूं कि अब आपकी खेती, किसानी की कुंडली जागृत हुई है लेकिन जब यूपीए सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहा था तब आप कहां थीं.
बंद हुई चीनी मिलों का हिसाब देना चाहिए सुरेश राणा ने कहा कि चाहे बड़े कारखाने के नाम पर अमेठी में किसानों की जमीन हड़पने का मामला हो, चाहे हरियाणा के किसानों को गुमराह करके उनकी जमीन कौड़ियों के भाव खरीदने की बात हो उन पर भी कुछ प्रकाश प्रियंका गांधी को डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके सहयोगियों ने किस तरह से कौड़ियों के भाव चीनी मिलों को बेचा है. उनके समय में जो शुगर मिलें यूपी में बंद हुईं उसका भी हिसाब किताब उन्हें देना चाहिए.
राजनीति करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है सुरेश राणा ने कहा कि ''हमने तो एक लाख 23 हजार करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों का किया है, जो आजादी के बाद का सबसे बड़ा भुगतान है. लगातार चीनी के उत्पादन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. आज गन्ने का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि केवल ट्वीट कर देना और ट्वीट के जरिए अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना ये सियासत नहीं है. राजनीति करने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है प्रियंका जी.''
ये भी पढ़ें: