Robbery: बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा बदमाश, लूट की वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
Lucknow Robbery: लखनऊ (Lucknow) में बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) में घुसे बदमाश ने असलहे के बल पर लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस (Police) ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
![Robbery: बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा बदमाश, लूट की वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार lucknow miscreant wearing burqa robbed jewelery shop ann Robbery: बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा बदमाश, लूट की वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/cd7970118b235c73b7b098a1379fcb2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Jewelery Shop Robbery: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार की लाख कोशिशों का बावूजद लूट (Loot) और अपराध (Crime) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर इलाके का है. यहां बदमाश ने दिनदहाड़े असलहे के दम पर एक ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गया. गोमती नगर (Gomti Nagar) के खरगापुर इलाके में एक बुर्का (Burqa) पहने बदमाश ने ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) में घुसकर असलहे (Weapon) के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट और अपराध की घटनाएं पुलिस (Police) की लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी लखनऊ में रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं.
बुर्का पहनकर आया बदमाश
गोमती नगर के खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित गोल्डन हाउस ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्का पहनकर एक बदमाश आया. बदमाश ने असलहे की दम पर ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू कर दी है.
बदमाश की तलाश जारी
फिलहाल, बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मौके पर पहुंचे डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बताया कि बुर्का पहने हुए एक बदमाश ज्वेलर्स की दुकान में आया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. फिलहाल सीसीटीवी की मदद से बदमाश की तलाश की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
नौकर से पूछताछ कर रही है पुलिस
वहीं, पीड़ित ने बताया कि बुर्का पहने हुए एक बदमाश दुकान में आया और ज्वेलरी देखने के बहाने से उसने अपने बैग से असलहा निकालकर दुकानदार पर लगा दिया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गया. फिलहाल, मालिक ने अपने नौकर को इस साजिश में मिला हुआ बताया है. अब पुलिस नौकर से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:
President Ayodhya Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जानें- पूरा कार्यक्रम
Ambika Chaudhary Joins SP: साइकिल पर हुए सवार हुए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई ने भी ज्वाइन की सपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)