यूपीः आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया कमिश्नर
आजम खान पर कार्रवाई करने वाले डीएम आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने मुरादाबाद मंडल का आयुक्त बनाया है. आंजनेय सिंह रामपुर के जिलाधिकारी रहते हुए एसपी सरकार में मंत्री रहे आजम खान व उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद मोहम्मद आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले वाले रामपुर डीएम आंजनेय कुमार सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आंजनेय कुमार सिंह को मुरादाबाद मंडल का आयुक्त बनाया है. आंजनेय सिंह को मिले इस प्रमोशन को लेकर सवाल उठा रहा है. विपक्ष इस प्रमोशन को गिफ्ट के तौर पर देख रही है. विपक्ष का कहना है कि आंजनेय सिंह ने आजम खान पर कार्रवाई की थी इसलिए उन्हें मौजूदा योगी सरकार ने उन्हेंय यह ईनाम दिया है.
लेकिन जिस अधिकारी की इतनी चर्चा हो रही है वो कौन हैं यह जानना जरूरी हो जाता है. आंजनेय सिंह वही जिलाधिकारी हैं जिनकी कार्रवाई के कारण रसूखदार नेता आजम खान को भू-माफिया बना दिया. देखते ही देखते आजम खान और उनके परिवार पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर लिए गए. योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
एक ओर जहां आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया तो वहीं दूसरी ओर जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप में 20 से अधिक किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए. इसके अलावा यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी कई मुकदमे दर्ज किए गए.
विपक्षी दलों के नेताओं ने इन मुकदमों को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा था कि योगी सरकार के सह पर ये सभी कार्रवाई हो रही है. आपको बता दें कि पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं.
आंजनेय सिंह रामपुर के जिलाधिकारी रहते हुए एसपी सरकार में मंत्री रहे आजम खान व उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. रामपुर जिला मुरादाबाद मंडल में ही आता है. आंजनेय सिंह वीरेंद्र कुमार सिंह का स्थान लेंगे.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को पश्चिम बंगाल दौरे पर मिलेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा