(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow Crime News: लखनऊ में जज और पत्नी के साथ मारपीट, बाउंड्री वॉल बनाने से रोक रहे थे दबंग
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में तैनात एक जज और उनकी पत्नी से राजधानी लखनऊ में जमीन विवाद में मारपीट की गई है. स्थानीय बदमाशों ने बाउंड्री वॉल बनाने के दौरान मजदूरों और जज के परिवार पर हमला किया.
UP News: लखनऊ (Lucknow) में एक जज (Judge) और उनकी पत्नी से दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया. दबंगों ने उनके बेटे को जान से मारने की भी धमकी दी. मारपीट के दौरान उनके घर की 10 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल भी गिरा दी. यह 3 नवंबर की घटना है जिसमें पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
बाउंड्री वॉल बनाने के नाम पर शुरू हुई मारपीट
बताया जा रहा था कि जज ने 28 सितंबर 2022 में प्लॉट खरीदा था. उसमें 2 नवंबर को बाउंड्री लगवाने का काम करवा रहे थे. उन्होंने 10 फुट ऊंची बाउंड्री बनवाई थी. वहां के दबंगों ने साजिश करके बाउंड्री तोड़कर गिरा दी. सरिया और ईंट उठाकर ले गए. इसके बाद जज और उनके परिवार ने 3 नवंबर को एकबार फिर बाउंड्री बनवाया है. इस दौरान शमशाद और इरफान ने उन्हें मारना शुरू कर दिया.
जज ने बताई आपबीती, पुलिस पर लगाए आरोप
मुरादाबाद में तैनात जज शोभनाथ सिंह ने बताया, 'मेरी पत्नी को बहुत बुरी तरह मारा गया. मेरे मजदूरों को भी मारा गया. 3 तारीख को सूचना पुलिस को दी. 112 पर फोन किया और पुलिस ने शमशाद नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया लेकिन तब तक गद्दी समाज के 40-50 लोग मिलकर के अचानक आए और मौके पर ही आकर मजदूरों से मारपीट करने लगे. ये लोग हमारे घर में घुस गए, गनर से राइफल और रिवॉल्वर छीन लिया. इसमें पुलिस की मिलीभगत लग रही है.' जज की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शमशाद, इरफान, अब्बास और इरफान की पत्नी समेत 25 लोगों के खिलाफ 147, 148, 307, 379, 393, 427 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें -