Lucknow News: लखनऊ के सिनेमाघरों में फिल्म देखना होगा महंगा, चार गुना टैक्स बढ़ाने को तैयार है नगर निगम
Lucknow News: लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने गुरुवार को कहा कि 'सिनेमा हॉल पर टैक्स की समीक्षा कई सालों से नहीं की गई थी, इसलिए इसकी समीक्षा करना जरूरी है.' लखनऊ शहर में रोजाना करीब 350 शो चलते हैं.
![Lucknow News: लखनऊ के सिनेमाघरों में फिल्म देखना होगा महंगा, चार गुना टैक्स बढ़ाने को तैयार है नगर निगम Lucknow Municipal Corporation decided to increase tax on theaters four times per show UP News Lucknow News: लखनऊ के सिनेमाघरों में फिल्म देखना होगा महंगा, चार गुना टैक्स बढ़ाने को तैयार है नगर निगम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/4e524da7d985dfb445463ade3cb6773a1700817777165487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूवी लवर्स वालों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) ने राजस्व बढ़ाने के लिए शहर के सिनेमाघरों पर अधिक कर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. फिलहाल प्रति शो 25 रुपये नगर निगम टैक्स वसूला जाता है, लेकिन निगम ने इसे बढ़ाकर करीब 100 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.
लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने गुरुवार को कहा कि 'सिनेमा हॉल पर टैक्स की समीक्षा कई सालों से नहीं की गई थी, इसलिए इसकी समीक्षा करना जरूरी है.' लखनऊ शहर में रोजाना करीब 350 शो चलते हैं. ऐसे में अधिकारियों ने कहा कि अगर टैक्स की दरें बढ़ाई गईं तो एलएमसी चार गुना अधिक राजस्व अर्जित करेगी.
यह भी पढ़ेंः UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले सपा नेता
ग्राहक की जेब पर पड़ेगा इसका असर
यूपी सिनेमा फेडरेशन के एक पदाधिकारी ने कहा कि 'फैसला लेने से पहले कम से कम हमसे सलाह ली जानी चाहिए थी. इसका असर निश्चित तौर पर आम आदमी पर पड़ेगा. अगर सिनेमाघरों पर अधिक भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाता है, तो उन्हें टिकट की कीमतें बढ़ानी होंगी.'
पहले भी हुई टैक्स दर बढ़ाने की कोशिश
बता दें कि इससे पहले साल 2018 में भी सिनेमाघरों में शो पर टैक्स बढ़ाए जाने का प्रावधान लाया गया था. जिसे प्रति शो 25 रुपये से सीधे 600 रुपए कर दिया गया था. फिलहाल विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका. इस फैसले के लागू होते ही लखनऊ के सिनेमाघरों में इसका असर देखने को मिलेगा. टैक्स दरों में वृद्धि होने से सिनेमाघरों के टिकट के दाम बढ़ जाएंगे, जो सीधे तौर पर ग्राहकों को परेशान करेंगे.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)