Lucknow Murder Case: लखनऊ में बुधवार की सुबह एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई. लखनऊ में हत्या के मामले पर हिंदू महासभा ने प्रतिक्रिया दी है.
हत्याकांड पर हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि एक मजबूर भाई और उसके बाप द्वारा अपने ही परिवार की जान ले ली जाती है. चार बहनों और मां की हत्या कर दी गई है. यूपी सरकार में निचले स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलती ये पूरी कहानी है. उसकी जमीन को राजू, सलीम, अहमद, अजहर और रानू जैसे लोग ने उसकी जमीन को कब्जा किया और उसकी बहनों पर गंदी निगाह डाली.
जिंदा रहते परिवार को न्याय नहीं मिला
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि वो लोग उन्हें हैदराबाद बेचना चाहते थे. लेकिन भाई और बाप अपनी बहनों को नोचते हुए नहीं देखना चाहता है इस वजह से खत्म कर दिया है. जिंदा रहते हुए तो इस परिवार को न्याय नहीं मिला है लेकिन क्या अब मरने के बाद इस परिवार को इंसाफ मिलेगा. उसने अधिकारियों और पुलिस से मदद मांगी लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला. इस मरते हुए परिवार को कड़ी कार्रवाई करके सरकार न्याय दे दे.
राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी- पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने बताया, आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल से ही पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है.