UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार को शहर की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharakwal) और पार्षदों ने शपथ ली. इसके साथ ही प्रशासक काल भी खत्म हो गया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak), कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna), पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ ही कई विधायक और अन्य लोग मौजूद रहे. सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में उन महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी, जिन्होंने देश के लिए कुछ किया है.
सुषमा खर्कवाल ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता पर्यावरण है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को ही पौधरोपण के साथ कर दी है. सभी पार्षदों के साथ हमने पौधरोपण किया है. 5 साल तक इन वृक्षों को हम पालेंगे. 5 साल में पौधा बड़ा हो जाता है. कुल 112 वृक्ष लगेंगे, एक मेरा, एक नगर आयुक्त और 110 पार्षद का. सबसे पहले शनिवार से साफ-सफाई, स्वच्छ लखनऊ पर ध्यान देंगे. कई बार होता है कि सिल्ट को निकाला जाता, बाहर रखा जाता लेकिन हटाया नहीं जाता. अब देखेंगे कि जो सफाई हुई सिल्ट निकाली, वह हटी या नहीं.
हाउस टैक्स को लेकर मेयर ने क्या कहा?
मेयर ने कहा कि नाला सफाई का काम करेंगे, कोशिश करेंगे जलभराव न हो. पंपिंग सेट रखे हुए हैं अगर जल भराव हो तो उस पानी को निकाला जा सके. हाउस टैक्स और टैक्स के मुद्दे पर कहा कि मेयर के नाते तो जनता को झटका नहीं लगना चाहिए. मेरी कोशिश होगी कि ऐसा न हो. कोशिश यही रहेगी कि कहां से कैसे इनकम हो. हमें नगर निगम में पैसा भी चाहिए. कोई जरूरी नहीं कि टैक्स बढ़ाकर पैसा मिलेगा. अभी तक जो भवन टैक्स से छूटे हैं, कैसे छूटे, क्यों छूटे, उनको शामिल करेंगे तो आय होगी अच्छी खासी. अभी यह कहना कि बढ़ेगा या नहीं उचित नहीं होगा लेकिन कोशिश करेंगे न टैक्स बढ़े.
'निकाय चुनाव ट्रेलर, पूरी फिल्म 2024 में होगी'
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गीत सुनाकर बताया कि लखनऊ जन्नत है. उन्होंने कहा कि जीतकर आने वालों की जिम्मेदारी है, इसे जन्नत का रूप देने की. केंद्र ने इसे स्मार्ट सिटी में चुना हुआ है. नई टीम से कहूंगा जितना परिश्रम और मॉनिटरिंग करेंगे तो परिणाम आएगा. यहां बुनियादी सुविधाएं चुस्त दुरुस्त हों. जब से नगर निगम बना तब से कभी हमारे 81 पार्षद नहीं जीते. स्वच्छता को स्थान जरूर दें, मन वचन और कर्म से. नगर निगम की जितनी सुविधाएं हैं, लोगों को समय से मिले, तभी विश्वास मिलेगा. ये निकाय चुनाव तो ट्रेलर था, पूरी फिल्म तो 2024 में होगी. तब एक-एक वार्ड सदस्य से जनता पूछेगी एक साल में क्या किया.
नवंबर में पूरा हो जाएगा रिंग रोड का काम
सुरेश खन्ना ने कहा कि लखनऊ में सीवर लाइन जहां-तहां दिखाई पड़ती थी, उसको प्लानिंग से सुधारने की जरूरत है. इसके अलावा जाम से निजात के लिए अतिक्रमण रोकना होगा. सभी लोग लखनऊ को मॉडल सिटी के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ नगर निगम ने भारतीय राजनीति के इतिहास में बड़ी लाइन खींची. नगर निगम चुनाव में पूरे प्रदेश में देखा कि अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पार्षद चुनकर आए. लखनऊ पूरे प्रदेश का चेहरा, आईना है. शहीद पथ अटल बिहारी वाजपेयी और राजनाथ सिंह की देन है. लखनऊ में 105 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का काम नवंबर में पूरा हो जाएगा. पार्षद पर जितने काम होते हैं, उतने बड़े से बड़ा नेता नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें आईं सामने, देखें अब तक के निर्माण की फोटो