लखनऊ: नगर निगम ने रविवार को राजधानी लखनऊ में अनूठी शुरुआत की है. ये अनूठी पहल है 'बर्तन बैंक' की. बर्तन बैंक यानी वो व्यवस्था जिसमें आपको अपने घर में किसी पार्टी या आयोजन के लिए बर्तनों की जरूरत है तो न किराए पर लेने पड़ेंगे और न ही डिस्पोजेबल बर्तन खरीदने होंगे. बस एक कॉल पर आप नगर निगम से मुफ्त में स्टील के बर्तन ले सकेंगे. निवेदन बस इतना कि जब आप बर्तन वापस करें तो एक बढ़ाकर. यानी अगर आपने 100 बर्तन लिए हैं तो वापस करते समय 101 दें.
500 बर्तन से की गई शुरुआत
बर्तन बैंक का उद्घाटन करते समय मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि वैसे तो ये प्रयास इसलिए किया गया है जिससे लोग डिस्पोजेबल बर्तनों का इस्तेमाल बंद कर दें और पर्यावरण स्वच्छ रहे. लेकिन इसका दूसरा पहलू ये भी है कि लोगों को मुफ्त में बर्तन मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. नगर निगम की योजना 5000 बर्तन का बैंक बनाने की है लेकिन फिलहाल शुरुआत 500 बर्तन से की गई है. ये बर्तन CSR के तहत मिले हैं. इस योजना से डिस्पोजेबल का इस्तेमाल कम होने से स्वच्छता बढ़ेगी और उसका फायदा स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में भी होगा.
जानें- अहम बातें
- 6389300137 या 6389300139 पर कॉल करके कोई भी बर्तन की बुकिंग कर सकता है.
- लखनऊ वन एप के माध्यम से भी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.
- बुकिंग के अलावा इन्ही नंबर या एप के माध्यम से कोई बर्तन डोनेट भी कर सकता है.
शहर में होगी 'नेकी की दीवार'
बर्तन बैंक के बाद अब नगर निगम दो और अनूठे काम करने जा रहा है. चंद दिनों में ही शहर भर में 'नेकी की दीवार' और 'थैला बैंक' भी शुरू होगा. नगर निगम शहर के सभी 8 जोन में 1-1 'नेकी की दीवार' भी शुरू करने जा रहा है. नेकी की दीवार यानी वो जगह जहां आपके पास जो भी अधिक है या जो भी श्रद्धा है वो डोनेट कर सकते हैं. जैसे कपड़े, खिलौने, बर्तन या कुछ और भी. यहां से ये सामान वो लोग ले सकेंगे जिन्हें इनकी जरूरत है. यानी आपका यहां छोड़ा कपड़ा किसी का तन ढकेगा, सर्दी से बचाएगा तो खिलौना किसी गरीब के बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाएगा. इसके अलावा नगर निगम थैला बैंक भी शुरू करेगा. शहर के सब्जी और फल मंडी में नगर निगम कपड़े के थैले के स्टॉल लगाएगा. यहां 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक कपड़े के थैले मिलेंगे. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि इसका मकसद ये है की लोग पॉलीथीन की जगह कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: