PM Namo Exhibition in Lucknow: सेवा ही समर्पण अभियान के तहत गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के बीजेपी (BJP) कार्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित 'नमो' प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री व यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री व सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया. तीन दिवसीय इन प्रदर्शनी में पीएम मोदी के जीवन काल, उनके व्यक्तित्व, उनके द्वारा अब तक किये गए कार्यों को चित्रों में दिखाया गया है. फिर चाहे वो उनका किताबों से लगाव हो या योग को अंतराष्ट्रीय ख्याति दिलाना या कोरोना काल में किये गए काम.


प्रदर्शनी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 7 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी का सीएम और पीएम के रूप में शासन व्यवस्था के मुखिया के नाते 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा. इससे पहले 17 सितंबर को उनका जन्मदिन था. ऐसे में 17 सितंबर को उनके जन्मदिन से लेकर 7 अक्टूबर तक बीजेपी ने सेवा और समर्पण के 20 दिन उत्सव के जनजागृति, जनसंपर्क के रूप में मनाने का फैसला लिया. इसके तहत प्रत्येक जिले में उनके व्यक्तित्व, कार्यकाल, समर्पण, सेवा विभिन्न तरीके से दिखा रहे. आज इसी के अंतर्गत राज्य मुख्यालय में प्रदर्शनी लगी है. 


सबका प्रयास देश को बड़ा बनाने का है- धर्मेंद्र प्रधान


धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज़ाद भारत में इतने समय या इससे भी ज्यादा अनेक नेता राज्य में मुख्य के रूप में रहे. लेकिन नरेंद्र मोदी एक स्पेल में लगातार सीएम और पीएम के रूप में देश सेवा कर रहे है. उनका एक ही उद्देश्य जन कल्याण, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है. अब तो सबका प्रयास देश को बड़ा बनाने का है. उनका समर्पित जीवन रहा और उसकी प्रदर्शनी नौजवानों को प्रेरणा देगी.



यह भी पढ़ें-


मौलाना कलीम को पुलिस रिमांड पर भेजा गया, ग्लोबल पीस सेंटर में छिपे धर्मांतरण सिंडिकेट के राज, तलाशी लेगी ATS


UP Politics: शिवपाल यादव ने 'अब्बा जान' और 'चाचा जान' पर दिया बड़ा बयान, बोले- बदले की भावना से हो रहा है काम