नेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रो के लिए खुशखबरी, अब 20 जून तक कर सकेंगे आवेदन
UP News: लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश पाने वाले इच्छुक बच्चों के लिए खुशखबरी है. आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. यहां यूजी कोर्स की प्रवेश परीक्षा 26 से 27 जून तक होंगी.
![नेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रो के लिए खुशखबरी, अब 20 जून तक कर सकेंगे आवेदन Lucknow National PG College Good news students seeking admission 20 June now apply till ann नेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रो के लिए खुशखबरी, अब 20 जून तक कर सकेंगे आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/401bf2e5ff6f4b2de43ad7a3f92260321717160216513856_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश पाने के इच्छुक बच्चों के लिए एक खुशखबरी है. यहां पर स्नातक और परास्नातक तक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे. पहले यह तारीख आज यानी की 31 मई को खत्म हो रही थी पर अब छात्रों की सहूलियत को देखते हुए कॉलेज की तरफ से आवेदन की तिथि 20 जून तक बढ़ा दी गई है. कॉलेज का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है. वहीं यहां यूजी कोर्सों के लिए एंट्रेस परीक्षा 26 जून से 27 जून तक चलेगी.
नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी मैथ्स एंड बायो ग्रुप, बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार, बीकॉम , बीकॉम ऑनर्स, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीबीए , बीबीए एमएस , बीवोक बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीवोक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस पाठ्यक्रम के लिए इस वक्त आवेदन किए जा रहे हैं. कॉलेज में एडमिशन पाने के इच्छुक बच्चे कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो वहीं ऑफलाइन फॉर्म बच्चे कॉलेज के काउंटर नंबर एक से प्राप्त कर सकते हैं.
इन तारीखों को होगा एंट्रेंस टेस्ट
यहां बीए में एडमिशन को इच्छुक बच्चों के एंट्रेंस परीक्षा 26 जून 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. B.Sc PCM में एडमिशन के इच्छुक बच्चों की एंट्रेंस परीक्षा 26 जून को दोपहर 2 बजे से लेकर दोपहर 3:30 दोपहर तक होगी, B.Com में एडमिशन को इच्छुक बच्चों की एंट्रेंस परीक्षा 27 जून को सुबह 11 से दोपहर 12:30 तक होगी. B.Sc (जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री) में एडमिशन के इच्छुक बच्चों का एंट्रेंस 27 जून को दोपहर 2 बजे से दोपहर 3:30 तक होगी. वहीं अभी पीजी के एंट्रेस परीक्षा की तारीख आना बाकी है. संभवत: पीजी की प्रवेश परीक्षा जुलाई में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार, बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं का बनेगी सहारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)