Lucknow News: यूपी के लखनऊ में गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 11 किलो चरस बरामद हुई है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साढ़े पांच करोड़ रुपये की कीमत बताई जा रही है. दोनों महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं. NCB और आरपीएफ की संयुक्त टीम के ऑपरेशन में ये गिरफ्तारी हुई है.
एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया. एनसीबी को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में दो महिला तस्कर सवार हैं, जो भारी मात्रा में चरस की तस्करी करके ले जा रही हैं. इसके बाद टीम ने दोनों संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की.
साढ़े पांच करोड़ की चरस बरामद
अवध एक्सप्रेस ट्रेन रात 11:10 बजे बुढ़वल स्टेशन पहुंची. यहां दिव्यांगजन कोच के पास महिला कोच में तलाशी ली गई. जिसके बाद इन महिलाओं की हरकतें संदिग्ध पाई गई. एनसीबी की टीम ने जब उनसे पूछताछ की तो वो घबरा गईं, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो महिलाओं के सामान से 22 पैकेट चरस बरामद हुई. जिसका कुल वजन 11 किलो था.
जिसके बाद एनसीबी की टीम ने लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन पर रात 12:38 बजे ट्रेन से दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया. पकड़ी गई महिलाएं बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. इनके पास से जो चरस बरामद हुई है उसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
एनसीबी की टीम को महिलाओं के सामान में कुल 22 पैकेट चरस बरामद हुई. जिनका कुल वजन 11 किलो था. एनसीबी ने इसे तुरंत जब्त कर लिया और दोनों महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. इस बारे में जानकारी देते हुए एनसीबी अधिकारी प्रशांत सिंह यादव ने बताया कि ये कार्रवाई महिला स्टाफ की सहायता से की गई. महिलाओं की गिरफ्तारी एनसीबी के लिए बड़ी कामयाबी है.
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान